क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत के ख़िलाफ़ उनकी पत्नी डॉ. गीतांजली अंगमो द्वारा दायर हेबियस कार्पस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। जस्टिस अरविंद कुमार और एन.वी. अंजरिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत वांगचुक की 'अवैध और मनमानी' हिरासत को चुनौती दी गई है। इसके साथ ही उनकी तत्काल रिहाई, स्वास्थ्य जाँच और दवाओं की व्यवस्था की मांग की गई है। लद्दाख में राज्य के दर्जे और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुई हिंसक झड़पों के बाद वांगचुक को गिरफ़्तार किया गया है और उन पर 'षड्यंत्र रचने' का आरोप लगाया गया है।