एक्टर सुशांत राजपूत के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती। फाइल फोटो।
अगर आप सीबीआई को लागत देने और कुछ तारीफ चाहते हैं, तो हम इसे छोड़ देंगे। लेकिन हैरानी की बात है कि आप इस सबके लिए एलओसी जारी करना चाहते हैं।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। अगस्त 2020 में रिया, उनके भाई शोविक, उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या (जो आर्मी स्कूल में टीचर थीं) के खिलाफ एलओसी जारी किए गए थे। ऐसा तब हुआ जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई और मामला बाद में सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया। सुशांत का बहनोई हरियाणा में आईपीएस है। मामला खूब उछला। सुशांत की सुर्खियां बनीं। रिया चक्रवर्ती का मीडिया ट्रायल हुआ। बॉलीवुड को नशेड़ियों का अड्डा बताकर मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को घसीटने की कोशिश की गई। एक टीवी चैनल पर एंकर ने तो चिल्लाते हुए ड्रग दो-मुझे ड्रग दो जैसा कहकर अपने शो को नाटकीय बनाना चाहा। बाद में दोनों मामले फर्जी निकले। अब रिया चक्रवर्ती को भी राहत मिल गई है।
लाइव लॉ के मुताबिक एलओसी को रद्द करते हुए, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई ने इसे जारी करने का कोई 'कारण' नहीं बताया है। इसके अलावा, दिशानिर्देशों के तहत एलओसी की समीक्षा नहीं की गई। अदालत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि चक्रवर्ती परिवार की जड़ें समाज में थीं और उन्होंने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया। इसके अलावा, सिर्फ एफआईआर का सारांश देकर इसे जारी रखने का कोई आधार नहीं हो सकता है। सीबीआई को एलओसी जारी करने का अनुरोध करने के लिए उचित कारण बताने चाहिए थे।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग तक की जांच की। क्योंकि सुशांत राजपूत के परिवार ने आरोप लगया था कि 15 करोड़ रुपये रिया के खाते में ट्रांसफर किये गये। लेकिन ये सारे आरोप साबित नहीं हो पाये। रिया के खातों की जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला। उसी दौरान भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है, एक समुदाय के लोगों का बोलबाला है। कंगना रनौत के आरोपों से बॉलीवुड के तमाम एक्टर और एक्ट्रेस सहम गये थे।