‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या ही हुई है’, बस इसी एक लाइन को चार महीने से पकड़कर बैठे सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह न तो एम्स की रिपोर्ट को मानने के लिए तैयार हैं और न ही सीबीआई के शुरुआती संकेतों को। बता दें कि एम्स के पैनल ने सुशांत सिंह की हत्या की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पैनल ने अभिनेता को ज़हर दिए जाने या गला घोटने की आशंकाओं से इनकार किया है। सीबीआई जांच में भी सुशांत द्वारा आत्महत्या किए जाने के ही संकेत मिले हैं।
सुशांत केस: विकास सिंह बोले- नया मेडिकल पैनल बने, वरना अदालत जाएंगे
- देश
- |
- 7 Oct, 2020
सुशांत मामले में टीवी चैनलों पर अकसर दिखने वाले विकास सिंह ने अब धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर सुशांत के मामले में नया मेडिकल पैनल नहीं गठित किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

सुशांत मामले में टीवी चैनलों पर अकसर दिखने वाले विकास सिंह ने अब धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर सुशांत के मामले में नया मेडिकल पैनल नहीं गठित किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।