शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने सोमवार को उस समय एक नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए उनके कथित बयानों पर उनकी "जीभ काटने वाले" को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। हालांकि राहुल ने अमेरिका में आरक्षण के विरोध में कोई बयान नहीं दिया था।
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा-शिवसेना शिंदे का तालिबानी फरमान क्यों
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और उसके सहयोगी दल फिर घटिया दर्जे की धमकियों पर उतर आये हैं। राहुल गांधी को अब उनकी जुबान काटने की धमकी दी गई है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकवादी नंबर 1 तक कहा है। इससे पहले भाजपा के दिल्ली के नेता ने राहुल का हाल उनकी दादी जैसा करने की धमकी दी है। राहुल गांधी को यह सारी धमकियां उनके उन बयानों के लिए दी जा रही हैं, जो उन्होंने दिये नहीं और जिसे भाजपा और उसके समर्थित मीडिया ने तोड़मरोड़ कर पेश किया या फेक न्यूज के रूप में पेश किया।
