भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत
दरअसल, कुन्नूर पुलिस उन हालात की जांच कर रही थी, जिन हालात में भारतीय वायु सेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। इस हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के सुलूर एयरफोर्स स्टेशन से डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी। खराब मौसम की वजह से लैंडिंग से कुछ मिनट पहले हेलीकॉप्टर एक गहरी घाटी में गिर गया और उसमें आग लग गई। जनरल रावत इसी हेलीकॉप्टर में सवार थे।