मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल को ही निशाने पर लिया। विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले तथागत रॉय ने कहा कि ‘बंगाल की महानता ख़त्म हो गई है और बंगाली या तो घरों में झाड़ू-पोछा लगाते हैं या फिर बार डांसर हैं।’ वह हिंदी का विरोध करने वाले राज्यों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। बता दें कि तथागत राय मेघालय के राज्यपाल जैसे गरिमामय संवैधानिक पद पर रहते हुए इस तरह के विवादस्पद बयान अक्सर देते रहे हैं।
बंगाली या तो झाड़ू-पोछा लगाने वाले या बार डांसर: तथागत रॉय
- देश
- |
- 6 Jun, 2019
मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तथागत रॉय ने कहा कि ‘बंगाल की महानता ख़त्म हो गई है और बंगाली या तो घरों में झाड़ू-पोछा लगाते हैं या फिर बार डांसर हैं।’
