अमेरिका ने 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' यानी टीआरएफ़ नाम के संगठन को विदेशी आतंकवादी संगठन और विशेष वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। यह संगठन पाकिस्तान के आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा यानी एलईटी का सहयोगी है। इसने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए खतरनाक आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।