टाइम मैगजीन ने 2025 के लिए दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी की है, लेकिन इस बार सूची में एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बन गया है। यह पहली बार नहीं है जब भारत से कोई नाम इस सूची में नहीं है, लेकिन हाल के वर्षों में यह एक असामान्य घटना है, खासकर तब जब भारत वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का दावा करता रहा है। पीएम मोदी भारत के विश्व गुरु बनने के जुमले उछालते रहे हैं। उनके चेले तो मोदी को ही विश्व गुरु बताते रहे हैं।