महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बार फिर माओवादी हमला हुआ है और सुरक्षा बलों के 15 जवान शहीद हो गए हैं। इसके कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक हमला हुआ था, जिसमें बीजेपी के एक विधायक और उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस हमले में तीन पुलिस वाले भी शहीद हो गए थे। इस तरह की वारदात पहले भी होती रही है। नरेंद्र मोदी सरकार का दावा है कि उसको शासन संभालने के बाद से इस तरह की वारदात में कमी आई है। सच क्या है, एक नज़र डाल आप ख़ुद फ़ैसला कीजिए।