अब टमाटर के बढ़े दाम पर हंगामा मचा है। वैसे, तो पिछले कई दिनों से इसके दाम बढ़ रहे थे, लेकिन इस पर बवाल तब मचा जब ख़बर आई कि टमाटर 160 रुपये प्रति किलो पहुँच गया। हालाँकि उत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर टमाटर के दाम 80-120 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, लेकिन हाल ही में बाढ़ से प्रभावित रहे चेन्नई में इसकी क़ीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गयी।
बढ़े दाम पर तंज- 'टमाटर की चटनी खाने वालों पर होगी आयकर विभाग की नज़र!'
- देश
- |
- 25 Nov, 2021
टमाटर आख़िर इतना महंगा क्यों हो गया, जबकि सर्दियों के मौसम में यह सामान्य तौर पर सस्ता रहता है? जानिए, लोग बढ़ी क़ीमतों को लेकर कैसे-कैसे तंज कस रहे हैं...।

देश के ज्यादातर क्षेत्रों में किसानों को औसतन 20 से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक का दाम मिल रहा है। कुछ ही क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ इससे ज़्यादा दाम किसानों को मिल रहे हैं। बाढ़ के मौक़े का अधिकतर फायदा बिचौलिए और खुदरा विक्रेता उठा रहे हैं।