कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर के साथ ही भारत में भी डर का माहौल है। दिल्ली में शनिवार को इस संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। संक्रमित पाया गया यह शख़्स जिम्बाब्वे से लौटा था। इस शख़्स को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया है और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेज दिया गया है। एलएनजेपी में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है।
सावधान: दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और मरीज मिला
- देश
- |
- 11 Dec, 2021
ओमिक्रॉन दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है और भारत में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में शनिवार को इस संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है।

इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 33 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसमें से अधिकतर लोगों को हल्के लक्षण हैं। संक्रमितों में एक 3 साल का बच्चा भी है।