मणिपुर में शांति की बहाली को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रयास तेज कर दिए हैं। हिंसा को रोकने के लिए अब यहां सीआरपीएफ की संख्या और जिम्मेदारियां बढ़ाई जा रही हैं। इसको लेकर गृह मंत्रालय के निर्देश पर डीआइजी रैंक को दो अधिकारियों की तैनाती मणिपुर में की जा रही है। इन्हें असम और नगालैंड से भेजा गया है।