दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य तीन आरोपियों की जमानत का विरोध किया है। इस संबंध में उसने एक हलफनामा पेश करते हुए अपना स्टैंड ही बदल दिया है। यानी अब तक जिस स्टैंड के आधार पर दिल्ली पुलिस केस लड़ रही थी, यह स्टैंज उससे अलग है। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया है कि इन कथित अपराधों में "राज्य को अस्थिर करने का जानबूझकर किया गया प्रयास" शामिल है, जिसके लिए उन्हें "ज़मानत नहीं, जेल" मिलनी चाहिए।