दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य तीन आरोपियों की जमानत का विरोध किया है। इस संबंध में उसने एक हलफनामा पेश करते हुए अपना स्टैंड ही बदल दिया है। यानी अब तक जिस स्टैंड के आधार पर दिल्ली पुलिस केस लड़ रही थी, यह स्टैंज उससे अलग है। दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया है कि इन कथित अपराधों में "राज्य को अस्थिर करने का जानबूझकर किया गया प्रयास" शामिल है, जिसके लिए उन्हें "ज़मानत नहीं, जेल" मिलनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने 5 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में कहा- उमर खालिद... सरकार बदलना चाहते थे
- देश
- |

- |
- 30 Oct, 2025

Delhi Riots 2020 Umar Khalid Sharjeel Imam: दिल्ली पुलिस ने 2020 के दंगों की साजिश मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम वगैरह की जमानत का कड़ा विरोध करते हुए तर्क दिया कि वो दंगे 'शासन परिवर्तन अभियान' का हिस्सा थे। लेकिन ये बात उसने पांच साल बाद कही।

उमर खालिद (बाएं) और शरजील इमाम (दाएं)।

























