अमेरिका से वापस भेजे जा रहे अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर मचे घमासान के बीच एक और अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार देर रात पंजाब के अमृतसर में उतरा। यह डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्वासित भारतीयों का दूसरा ऐसा जत्था है। पहली खेप में 104 ऐसे भारतीयों को भेजे जाने पर तब तूफ़ान खड़ा हो गया था जब उन्हें अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ियों और बेड़ियों में अमानवीय तरीक़े से भेजा गया। अब दूसरी खेप के आने से पहले पंजाब में ही विमान उतारे जाने को लेकर पंजाब ने कई बड़े आरोप लगाए हैं और इससे विवाद हो गया है। रिपोर्ट है कि ऐसी तीसरी खेप रविवार को ही आने वाली है।