15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को सोमवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि इस आयु उम्र वर्ग के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए बच्चों ने खुद को कोविन एप पर रजिस्टर कराया था। कोविन एप में एक अतिरिक्त स्लॉट जोड़ा गया है जिस पर जाकर बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।