केंद्र सरकार ने मंगलवार को निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की क़ीमत तय कर दी है। सरकार ने कहा है कि कोविशील्ड के लिए 780, कोवैक्सीन के लिए 1,410 रुपये और रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन के लिए 1,145 रुपये चुकाने होंगे।
क़ीमत तय, निजी अस्पतालों में कोविशील्ड 780, कोवैक्सीन 1,410 में मिलेगी
- देश
- |
- 8 Jun, 2021
केंद्र सरकार ने मंगलवार को निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की क़ीमत तय कर दी है।

सरकार ने कहा है कि वैक्सीन की क़ीमतों की हर दिन मॉनिटरिंग की जाएगी और अगर कोई भी प्राइवेट अस्पताल या टीकाकरण केंद्र लोगों से तय क़ीमतों से ज़्यादा वसूल करता है तो उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।