पहले ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन के वितरण को लेकर और अब वैक्सीन की बर्बादी को लेकर केंद्र की विपक्षी दलों की राज्य सरकारों के साथ भिड़ंत हुई है। केंद्र सरकार का कहना है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्यों में हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा वैक़्सीन की बर्बादी की है जबकि इन राज्य सरकारों ने केंद्र के दावे को ग़लत बताया है। दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है।