कैसे बंकिमचंद्र का भक्ति गीत बना भारत की आत्मा का पहला नैतिक मोड़- धर्म और राष्ट्र के बीच 1. एक गीत, तीन अर्थ कुछ पंक्तियाँ वक्त से भी ज़्यादा लंबा सफ़र तय करती हैं। वंदे मातरम उन्हीं में से एक है। एक साथ स्तुति भी है, नारा भी, और ज़ख़्म भी।