बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। वरुण गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं।

अपने बयानों के कारण बीजेपी और मोदी सरकार को मुश्किलों में डालते रहे वरुण गांधी ने कहा है कि ठोस रणनीतिक और कूटनीतिक कार्रवाई कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने आगे कहा कि हर आपदा में ‘अवसर’ नहीं खोजना चाहिए।