कोरोना महामारी की पहली लहर में मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से पीएम केयर्स फ़ंड में दान देने की अपील की थी। कहा गया था कि इस फ़ंड में आए पैसों से सरकार को इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।
पीएम केयर्स फंड में दिए थे 2.51 लाख, फिर भी नहीं मिला बेड-मां की मौत
- देश
- |
- 25 May, 2021
कोरोना महामारी की पहली लहर में मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से पीएम केयर्स फ़ंड में दान देने की अपील की थी।

कोरोना जैसे वायरस का पहली बार सामना कर रहे लोग चाहते थे कि देश इससे जल्दी उबरे, इसलिए उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार इस फ़ंड में पैसा दिया था। उम्मीद यही थी कि जब उन्हें या किसी और को किसी स्वास्थ्य सुविधा की ज़रूरत पड़ेगी तो वह चीज़ अस्पताल में मिल जाएगी।