विनेश फोगाट को रजत पदक मिलेगा या नहीं, इसका फ़ैसला मंगलवार को भी नहीं हो पाया। अब इसकी सुनवाई 16 अगस्त को होगी। महिला कुश्ती 50 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीतने के मामले में खेल पंचाट न्यायालय यानी सीएएस ने कहा कि अब यह तिथि 16 अगस्त को पेरिस समयानुसार शाम 6 बजे तय की गई है।
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला 16 अगस्त तक टला
- देश
- |
- 13 Aug, 2024
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडर पर ओलंपिक पर इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल मंगलवार को फैसला नहीं आ पाया। जानिए, अब क्या कहा गया है।

पेरिस में गेम्स विलेज से विदा लेते हुए पहलवान विनेश फोगाट
सीएएस पंचाट नियमों के अनुच्छेद 18 का हवाला देते हुए यह कहा गया है कि, 'पैनल आवेदन दाखिल करने के 24 घंटे के भीतर निर्णय देगा। असाधारण मामलों में, परिस्थितियों के अनुसार एड हॉक डिवीजन के अध्यक्ष द्वारा इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है।' निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा समर्थित विनेश फोगाट ने सीएएस में निर्णय के खिलाफ अपील की थी। यह खेल का सर्वोच्च न्यायालय है।