अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने कथित तौर पर 2021 के बाद से पाकिस्तान में लगभग आधा दर्जन लोगों को मारने के लिए एक व्यवस्थित हत्या कार्यक्रम को अंजाम दिया। रॉ द्वारा कराई गईं योजनाबद्ध छह ऐसी हत्याएं ठीक उसी तरह थीं, जिस तरह यूएस और कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को कथित तौर पर मारने या साजिश रचने का अभियान चलाया गया।