loader

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : क्या- क्या हुआ?

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को शाम 6.30 बजे मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में लगभग 79.79 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले, जबकि असम में 47 सीटों के लिए 72.30% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कब क्या हुआ, जानिए संक्षेप में। 

  • नंदीग्राम में बीजेपी नेता प्रलय पाल ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें फोन कर नंदीग्राम सीट से उन्हें जीतने में मदद करने को कहा है। प्रलय पाल ने ‘आजतक’ से कहा, “ममता बनर्जी नंदीग्राम से उम्मीदवार बन गई हैं, लेकिन हम बीजेपी के लोग हैं। हम देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं।”
  • शुभेंदु अधिकारी ने इस विवाद पर कहा कि ‘ममता अब दिवालिया हो गई हैं. वह मेरे कार्यकर्ताओं को फोन क्यों कर रही हैं।’
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान। राज्य में पहले भी भारी मतदान होता रहा है, इस बार भी वैसा ही होने की संभावना है। राज्य के झाड़ग्राम में अब तक सबसे ज़्यादा 60 प्रतिशत मत पड़ चुके थे। 
  • टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु ने आरोप लगाया है कि उनके एक दूसरे भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सांसद सौमेंदु को निशाना बनाया था, हालांकि हमले के समय वे खुद उस गाड़ी में नहीं थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी से तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर को चोटें आई हैं। 

  • पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उसने सवाल उठाया है कि अचानक मतदान प्रतिशत कम कैसे हो गया। 
  • टीएमसी ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है। उसने कहा है कि दक्षिण काँथी और काँथी मतदान केंद्रों पर सुबह 9.13 बजे मतदान क्रमशः 18.47 प्रतिशत और 18.95 प्रतिशत था। लेकिन चार मिनट बाद 9.17 बजे यह घटकर क्रमशः 10.60% और 9:40% हो गया। पार्टी ने कहा है कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।  
  • तृणमूल कांग्रेस ने इसके पहले झाड़ग्राम के बूथ नंबर 218 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से ईवीएम खराब करने और पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 167 पर मतदाताओं को नहीं घुसने देने का आरोप लगाया है। 

  • पहले चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल से छिटपुट हिंसा की ख़बरें आने लगी हैं। आज तक के अनुसार, पश्चिमी मेदिनीपुर में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की लाश मिली है तो सालतोड़ो में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें मिली हैं। 
  • तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बाँकुड़ा और मेदिनीपुर के गड़बेता में बीजेपी के लोगों ने हिंसा की है, चुनाव आयोग ने उचित इंतजाम नही किए। 
  • शुभेंदु अधिकारी के भाई और अब बीजेपी नेता सौमेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि कुछ बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। दूसरी ओर बीजेपी के 10 नेताओं ने चुनाव आयोग से मिल कर गड़बड़ी की शिकायत की।

  • गृह मंत्री अमित शाह ने पहले चरण के मतदान के मौके पर लोगों से अपील की कि वे रबींद्र नाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों का बंगाल गढ़ने के लिए मतदान करें। 
  • पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने पोलिंग बूथ में घुस कर गड़बड़ी करने की कोशिश की है। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की। 
  • पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि 50 प्रतिशत से ज़्यादा चुनाव बूथों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और मतदान के वेब कास्टिंग का इंतजाम है। 
  • पश्चिम बंगाल और असम में मतदान शुरू। लोगों की लंबी कतारें दिख रही हैं। 
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ट्वीट कर लोगों को याद दिलाया कि  वे असम से राज्यसभा सदस्य दो बार चुने गए थे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें