भारत सरकार ने कोरोना से हुई मौतों के मामले में डब्ल्यूएचओ के द्वारा दिए गए आंकड़ों को पूरी तरह नकार दिया है। भारत सरकार ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़े सच्चाई से कोसों दूर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ का डाटा कलेक्शन सांख्यिकीय रूप से गलत और वैज्ञानिक रूप से संदिग्ध है।
कोरोना से मौत: भारत ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को नकारा
- देश
- |
- 6 May, 2022
भारत ने कोरोना से हुई मौतों के मामले में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। क्या भारत सरकार के दावों में वाकई दम है?

बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है। यह भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़ों से 9 गुना ज्यादा है।
भारत में अब तक कोरोना से 5.24 लाख लोगों की मौत हुई है।