भारत में बने कफ सिरप के सेवन से गाम्बिया में कथित तौर पर बच्चों की मौत के बाद अब उज़्बेकिस्तान में भारतीय दवा के सेवन से मौत की शिकायत से खलबली मची है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत में निर्मित दवा कंपनियाँ मानकों का ध्यान नहीं रख रही हैं? गाम्बिया के मामले में जहाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी थी, वहीं अब उज़्बेकिस्तान के मामले में सहयोग का भरोसा दिया है। इधर भारत में भी इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।