मॉब लिंचिंग में कौन बचा रहा है हत्यारों को?
- देश
- |
- आशुतोष
- |
- 10 Sep, 2019
तबरेज़ अंसारी लिंचिंग के मामले में 11 अभियुक्तों पर से हत्या की धारा को हटा दिया गया है। पहलू ख़ान के मामले में सभी को बरी कर दिया गया है। अख़लाक़ के मामले में भी सभी आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं। क्या लिंचिंग के इन मामलों में कोई दोषी नहीं है या दोषियों को बचाया जा रहा है? कौन बचा रहा है उन्हें, देखिए आशुतोष की बात में पूरी रिपोर्ट।
- Akhlaq Lynching
- Lynching
- Ashutosh ki Baat
- Pehlu Khan