मध्य प्रदेश में रतलाम, नीमच, मंदसौर, इंदौर बड़ी मंडियां हैं, जहां किसान अपनी फसल लाते हैं और वहां से आढ़ती उन्हें थोक में बाहर के बड़े व्यापारियों के लिए बुक करता है। मध्य प्रदेश की इन बड़ी मंडियों से ही रेट तय होते हैं और इन बड़ी मंडियों के रेट इन फसलों को बड़े पैमाने पर खरीदने वाले सेट करते हैं। यह एक पूरी चेन है, जिसके सिस्टम में किसान नहीं हैं। किसान अपनी फसल का भाव तय नहीं कर सकता। लेकिन देश के उद्योगपति अपने प्रॉडक्ट का भाव खुद तय करता है।