loader

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे से 

संसद शुरू होते ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर हंगामा हुआ। इस पर संसद स्थगित हो गई। टीएमसी ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बहस की मांग की। इस पर तनाव बढ़ गया। विपक्षी नेता प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की मांग करते रहे। जिसमें मणिपुर की स्थिति, बढ़ती महंगाई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो के "दुरुपयोग" के मुद्दे शामिल थे।

संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने चर्चा के लिए सरकार की इच्छा को रेखांकित किया लेकिन सदन में सार्थक बहस के लिए अनुकूल माहौल की आवश्यकता पर जोर दिया। बहरहाल, संसद में हंगामे से शुरुआत हो चुकी है।
ताजा ख़बरें
'कैश फॉर क्वेरी' जांच के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का निष्कासन शायद संसद में मुख्य चर्चा का मुद्दा बना रहेगा क्योंकि सोमवार को इस मुद्दे पर एथिक्स कमेटी की बैठक भी है। हाल ही में विधानसभा चुनावों में त्रिस्तरीय जीत के बाद, उग्र भाजपा दोनों सदनों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष को घेरने की कोशिश करेगी।
संसद के शीतकालीन सत्र 2023 से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर चंद मिनट मीडिया से बात की। उन्होंने सभी सांसदों से पूरे सत्र के दौरान रचनात्मक बहस के साथ सार्थक शुरुआत करने का आग्रह किया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम ने कहा, "यह शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। अगर विपक्ष किसी बात पर चर्चा चाहता है तो वह नोटिस दे सकता है। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति जो भी मुद्दे तय करेंगे, सरकार उन सभी पर चर्चा के लिए तैयार है।" 
देश से और खबरें
मोइत्रा की निष्कासन की मांग के अलावा, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में सुधार के लिए भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पर भी चर्चा हो सकती है। अन्य विधेयकों में मुख्य चुनाव आयोग और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों की पुष्टि करना शामिल है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें