पहलवानों और किसानों के अल्टीमेटम की समय सीमा खत्म होने से एक दिन पहले ही पहलवानों ने कल रविवार को देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। समझा जाता है कि बृजभूषण पर कड़ी कार्रवाई की बात पर सरकार राजी हो गई है। पहलवान पिछले मंगलवार को अपने पदक गंगा में फेंकने गए थे। वहां पहलवानों से पांच दिन और मांगे गए। पांच दिन की समय सीमा समाप्त होने से एक रात पहले, विरोध करने वाले पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर रात राजधानी में सरकारी आवास पर अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक, दो घंटे से अधिक समय तक चली और आधी रात के बाद समाप्त हुई। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ कई कोच इसमें शामिल थे। बजरंग पुनिया ने इंडियन एक्सप्रेस से इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा-