विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के गलत दर्शाने का मुद्दा "दृढ़ता से" उठाया गया है। राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बयान दिया।
यह सवाल नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा था।
सिंधिया ने विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा था कि क्या डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर भारत का नक्शा "जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह से अलग रंग में चित्रित कर रहा है" और यदि हां, तो क्या भारत सरकार ने कोई विरोध दर्ज कराया है इस संबंध में।
WHO वेबसाइट पर गलत मैप, भारत ने उठाया मुद्दाः केंद्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर भारत ने उच्चस्तर पर यह मामला उठाया है। यह सवाल लोकसभा में आज उठा था।
