नफ़रती भाषणों के लिए सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद फिर से विवादों में घिर गए हैं। वह हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई एक और कथित नफ़रती धर्म संसद में शामिल हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हुए उस आयोजन में आयोजकों ने हिंदुओं से हथियार उठाने का खुला आह्वान किया। वक्ताओं ने कथित तौर पर मुसलमानों की लक्षित हत्याओं का आह्वान किया। कहा जा रहा है कि इसमें शामिल होकर नरसिंहानंद ने 'नफरती' हरिद्वार धर्म संसद मामले में मिली जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।