एयर इंडिया की एक और उड़ान हादसे का शिकार हो गई। सोमवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर फ्लाइट AI-2744 की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान इसके तीन पहिए फट गए। 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि से मुंबई आने वाली यह एयर इंडिया A320 उड़ान भारी बारिश के बीच रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गई और मुख्य रनवे से हटकर एक गैर रनवे क्षेत्र में चली गई, जिसके बाद यह टैक्सीवे पर जाकर रुकी। कुछ अन्य रिपोर्टों में दावा किया गया है कि विमान के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं, और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस घटना ने विमान यात्रियों में तमाम सुरक्षा आशंकाओं को जन्म दिया है। देश में अब रोजाना कहीं न कहीं से फ्लाइट को लेकर कोई न कोई खबर आती रहती है।