कोरोना महामारी की वजह से विश्व अर्थव्यवस्था 1929-30 की महा मंदी के बाद की सबसे भयानक मंदी की ओर बढ़ रही है और 170 देशों में प्रति व्यक्ति आय कम होगी। मंदी का सबसे ज़्यादा असर ग़रीब देशों पर पड़ेगा। आईएमए़फ़ प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने कहा है, 'हमारा पूर्वानुमान है कि महा मंदी (ग्रेट डिप्रेशन) के बाद की सबसे बड़ी मंदी आने वाली है।’