loader

गूगल की चेतावनी के बाद अब एप्पल में कर्मचारियों की छँटनी

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अब 'सड़कों पर ख़ून बहने वाला है'। तो क्या अब गूगल में छंटनी शुरू होगी? गूगल के मामले में ये कयास लगाए ही जा रहे थे कि अब एप्पल से कर्मचारियों के निकाले जाने की ख़बर आ रही है। 

तो सवाल है कि दुनिया की इतनी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कर्मचारियों के निकालने या निकाले जाने का मतलब क्या है? क्या दुनिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है? क्या दुनिया भर में जिस आर्थिक मंदी के संकेत मिलने के इशारे किए जा रहे हैं उसके आने की आशंका है? दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन से जो संकेत मिल रहे हैं, वे ठीक नहीं जान पड़ते हैं।

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, 'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने अब अपने कई कर्मचारियों को काम पर रखने और ख़र्च पर रोक लगाने के प्रयास में निकाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने भर्ती करने वाले अनुबंध-आधारित क़रीब 100 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी कंपनी के लिए नए कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए ज़िम्मेदार थे।

जिन कर्मचारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए गए हैं उन्हें बताया गया कि उन्हें दो सप्ताह के लिए भुगतान और चिकित्सा लाभ मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो भर्ती पूर्णकालिक कर्मचारी हैं, उन्हें बरकरार रखा गया है।

एप्पल ने बर्खास्त कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी की मौजूदा वित्तीय ज़रूरतों के कारण कटौती की गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने पिछले महीने कहा था कि एप्पल अपने खर्चों को तर्कसंगत करेगा।
अर्थतंत्र से और ख़बरें

ब्लूमबर्ग के हवाले से टिम कुक ने कहा, 'हम मंदी के दौरान निवेश करने में विश्वास करते हैं। और इसलिए हम लोगों को काम पर रखना और क्षेत्रों में निवेश करना जारी रखेंगे, लेकिन हालात की वास्तविकताओं की पहचान में हम ऐसा करने में अधिक तर्कसंगत फैसले ले रहे हैं।'

इससे पहले गूगल ने अपने कर्मचारियों को नोटिस पर रखा और परिणाम नहीं आने पर उन्हें छंटनी की चेतावनी दी। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल क्लाउड बिक्री विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा है कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर अगली तिमाही के परिणाम 'ऊपर नहीं दिखते हैं, तो सड़कों पर खून होगा।' गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह कई कर्मचारियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं। 

ख़ास ख़बरें

दुनिया की इतनी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कर्मचारियों की छँटनी के बड़े मायने निकलते हैं। इसका एक मतलब यह है कि इन कंपनियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। इससे दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं का स्वास्थ्य अच्छे नहीं होने के संकेत भी मिलते हैं। 

वैसे, दुनिया भर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की रिपोर्टें आती रही हैं। चीन में आर्थिक मंदी की आशंका जताई जा रही है। चीन के रियल एस्टेट डेवलपर्स डीफॉल्ट कर रहे हैं। चीन के बैंकों की हालत दयनीय है। चीन का कुल कर्ज तेजी से बढ़ रहा है, जो उसके जीडीपी का कई गुना ज़्यादा है। ये वे संकेत हैं जिसे मंदी की आहट के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका को लेकर भी ऐसी ही आशंकाएँ तब बढ़ीं जब मुद्रास्फीति को कम करने के लिए उसने ब्याज दरों में तीन चौथाई की बढ़ोतरी कर दी। इसी बीच हालाँकि अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इससे आर्थिक तंगी जैसी स्थिति से इनकार किया है। हालाँकि, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएँ बार-बार चेता रही हैं कि कोरोना काल के बाद से दुनिया भर में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अर्थतंत्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें