ख़ुद के लापता होने से पहले कैफ़े कॉफ़ी डे यानी सीसीडी के मालिक वी.जी. सिद्धार्थ द्वारा वरिष्ठ आयकर अधिकारी पर परेशान करने का आरोप लगाना कितना गंभीर है? ऐसे व्यक्ति द्वारा आरोप लगाना क्या सामान्य बात है जिसने इंडिया में स्टारबक्स की एंट्री से पहले कॉफ़ी कैफ़े डे की शुरुआत की और जिसके देश भर में 1500 से ज़्यादा आउटलेट्स हैं? उद्योगपति और वरिष्ठ पत्रकार भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि यह दिखाता है कि आन्ट्रप्रनरशिप यानी उद्योग-धंधा करने का माहौल कितना ख़राब हो गया है। बता दें कि वी.जी. सिद्धार्थ सोमवार को लापता हो गए हैं, लेकिन लापता होने से पहले उन्होंने कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और अपने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी है।