ब्लूमबर्ग न्यूज और रॉयटर्स ने सिटी ग्रुप के इंटरनल मेमो (आंतरिक इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार) का हवाला दिया है। सिटी बैंक ग्रुप ने उस मेमो में अपनी सभी शाखाओं से कहा कि हाल के दिनों में, हमने अडानी द्वारा जारी सिक्योरिटीज की कीमतों में नाटकीय गिरावट देखी है। इसलिए तत्काल प्रभाव से अडानी द्वारा जारी सभी प्रतिभूतियों के लिए उधार मूल्य (लोन) को रोकने का फैसला किया है। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि इस निर्णय का प्रभाव इसके मार्जिन लेंडिंग पोर्टफोलियो पर सीमित है।