2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी 3.1% रही जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी 4.2% रही है। यह 11 साल का सबसे कम स्तर है।
2019-20: चौथी तिमाही में 3.1% रही जीडीपी, साल भर की सिर्फ 4.2%, 11 साल में सबसे कम
- अर्थतंत्र
- |
- 29 May, 2020
2019-20 की चौथी तिमाही में जीडीपी 3.1% रही जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी 4.2% रही है। यह 11 साल का सबसे कम स्तर है।

चूंकि ये आंकड़े चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के हैं, इसलिए ये दिखाते हैं कि कोरोना वायरस और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक विकास में किस कदर ठहराव आया है। इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचेगी।
कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर नकारात्मक रहेगी।