एटीएम से तीन बार से ज़्यादा लेनदेन किया तो अब आपकी जेब ज़्यादा ढीली होगी! 1 मई 2025 से देश में एटीएम से नकद निकासी और अन्य लेनदेन महंगे हो गए हैं। फ़ीस को 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। यह फ़ीस मुफ्त लेनदेन की सीमा पार करने के बाद देनी होगी। ग्राहकों को अपने खाते वाले बैंक के एटीएम से हर महीने में पाँच बार और अन्य बैंकों के एटीएम से तीन बार निकालने की छूट है। यानी इस सीमा के पार करने के बाद ही बढ़ी हुई फ़ीस देनी होगी।
रिपोर्टों के अनुसार आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस में वृद्धि को मंजूरी दी है। इस वजह से ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की सीमा पार करने के बाद प्रति लेनदेन अधिक शुल्क देना होगा। यह कदम व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस सुविधा के लिए बढ़ती लागत का हवाला देकर प्रस्तावित किया गया था।