लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बुधवार को हीरों के भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी को गिरफ़्तार कर वेस्टमिंस्टर अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मोदी ने ज़मानत की अर्ज़ी पेश करते हुए अदालत से कहा कि वह क़ानून का पालन करेंगे और जाँच में भरपूर सहयोग करेंगे। मोदी ने कहा कि उन्होंने नियम के मुताबिक़ टैक्स चुकाया है और अपने काग़ज़ात जमा करवा दिए हैं। इस पर अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। वह तब तक पुलिस कस्टडी में ही रहेंगे।
नीरव मोदी लंदन में गिरफ़्तार, ज़मानत पर अगली सुनवाई 29 मार्च को
- अर्थतंत्र
- |
- 20 Mar, 2019
हीरों के भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया। उन पर बैंकों से पैसे लेकर नहीं चुकाने और धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।
