अमेरिका ने भारत से होने वाले निर्यात को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। भारतीय निर्यातकों को जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ़ प्रीफरेसेंज यानी जीएसपी से बाहर कर दिया गया है। यह फ़ैसला 5 जून से लागू होगा। इस वजह से भारत से अमेरिका को होने वाले लगभग 5.60 अरब डॉलर के निर्यात पर अधिक आयात शुल्क लगेगा, जिससे वहाँ उनका टिकना मुश्किल हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भारत दोतरफा व्यापार में अमेरिका को बराबरी का दर्ज नहीं देता है।