आतंकवादी संगठन से जुड़े होने, उसके लिए काम करने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 11 साल तक जेल काटने के बाद बशीर अहमद बावा को निर्दोष क़रार दिया गया और रिहा कर दिया गया।
आतंकवादी संगठन से जुड़े होने, उनके लिए काम करने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 11 साल तक जेल काटने के बाद बशीर अहमद को निर्दोष क़रार दिया गया और रिहा कर दिया गया।

अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर लौटने वाले बशीर का जो समय बर्बाद हुआ और जो बदनामी हुई, उसकी भरपाई कौन करेगा? यह सवाल इस कंप्यूटर पेशेवर ही नहीं, उन तमाम लोगों के मन में उठ सकता है जो यूएपीए या आतंकनिरोधी क़ानूनों में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद बेकसूर माने जाते हैं।