इससे पहले 6 मई को, पुंछ में शाहसितार के पास आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें में भारतीय वायुसेना (IAF) के कर्मी की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए थे। आतंकियों ने काफिले पर हमला करने के लिए अमेरिका निर्मित एम4 राइफल और एके-47 का इस्तेमाल किया था।
पीर पंजाल क्षेत्र - राजौरी और पुंछ - 2003 से आतंकवाद से मुक्त थे लेकिन अक्टूबर 2021 से बड़े हमले फिर से शुरू हो गए हैं। पिछले सात महीनों में, अधिकारियों और कमांडो सहित 20 सैनिक मारे गए हैं। पिछले दो वर्षों में इन क्षेत्रों में कार्रवाई में 35 से अधिक सैनिक मारे गए हैं।
कश्मीर में स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के दावों के बीच पीर पंजाल के दक्षिण में आतंकी घुसपैठ बढ़ गई है। यह आतंकियों की रणनीति में बदलाव का ही नतीजा है। इसका मतलब यह भी है कि घुसपैठ अब सिर्फ कश्मीर घाटी तक ही सीमित नहीं रह गई है।