जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटों ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की अंत्येष्टि उनकी इच्छा के ख़िलाफ़ और ज़बरन कर दी गई। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इसलामी तौर तरीकों से अंत्येष्टि नहीं करने दी।
गिलानी के बेटों का आरोप-पुलिस ने ज़बरन की अंत्येष्टि
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 5 Sep, 2021
पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उसने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों की इच्छा के ख़िलाफ़ व ग़ैर इसलामी तरीके से कर दिया।

बता दें कि 92 वर्षीय सैयद अली शाह गिलानी का निधन श्रीनगर में बुधवार की रात हो गया और गुरुवार की सुबह उन्हें घर के पास ही दफ़ना दिया गया।
वे लंबे समय तक अलगाववादी दलों के संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता थे, लेकिन 2020 में उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था और राजनीति से दूर हो गए थे।