नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में चुनाव का एजेंडा लगभग तय कर दिया। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य में जो भी नई सरकार बने, उसे सबसे पहले धारा 370 हटाने वालों की निन्दा का प्रस्ताव पारित करना चाहिए। इस तरह मतदाताओं को सीधा संदेश उमर ने दिया है कि वे धारा 370 खत्म करने वालों को वोट देंगे या केंद्र के फैसले का विरोध करने वालों का वोट देंगे।