जम्मू कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण की 26 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में मतदान करने वाली 15 सीटों में से अधिकांश सीटें कश्मीर घाटी में हैं, शेष 11 सीटें जम्मू में हैं।
26 में से नौ अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीटें हैं - बुद्धल, गुलाबगढ़, मेंढर, राजौरी, सुरनकोट, थन्नामंडी और कंगन। इनमें से कंगन कश्मीर घाटी में आती है।
जम्मू कश्मीर में बुधवार 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान बहुत महत्वपूर्ण है। 26 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दबदबे वाली सीटें हैं। इनमें पीडीपी का आधार लगातार कम होता गया है।

उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती