जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चोसोटी गांव में गुरुवार दोपहर बादल फटने की भीषण घटना ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा ने चोसोटी गांव को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इस आपदा में कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारी बारिश और दुर्गम इलाकों की वजह से बचाव कार्य और मुश्किल हो गया है।