राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पुलवामा हमले के मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए शख़्स की पहचान मोहम्मद इक़बाल राथर के रूप में हुई है। राथर की उम्र 25 साल है और वह जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के फुटलीपुरा इलाके का रहने वाला है।
पुलवामा हमला: एक और शख़्स गिरफ़्तार, मुख्य साज़िशकर्ता की मदद की थी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 2 Jul, 2020
एनआईए ने गुरुवार को पुलवामा हमले के मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए शख़्स की पहचान मोहम्मद इक़बाल राथर के रूप में हुई है।

इस मामले में अब तक यह छठी गिरफ़्तारी है। 14 फ़रवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गये थे। पाकिस्तान में सक्रिय कुख़्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने यह हमला किया था।