उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही केंद्रशासित प्रदेश में हिंसा भड़क उठी है। रविवार रात (20 अक्टूबर) को, आतंकवादियों ने एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा स्थापित कैंप पर गोलीबारी की, जो श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर गगनगीर के पास ज़ेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही है, जिसमें छह प्रवासी श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई।
कश्मीर में आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 7 कर्मचारियों की हत्या
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर में चुनाव होने और सरकार बनने के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला हुआ है। घटना गांदरबल में हुई। घाटी में किसी बड़े बुनियादी ढांचे के निर्माण में काम कर रहे कर्मचारियों पर यह पहला बड़ा हमला है। यह उस इलाके में हुआ है जहां पिछले दशक में आतंकवादियों की बहुत कम या कोई उपस्थिति नहीं देखी गई है।
