ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर संसद में सोमवार को बहस शुरू होने से पहले श्रीनगर में तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए। सेना का कहना है कि सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई और इसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। लेकिन इस बीच कई मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे और इनमें से दो आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल थे।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने से पहले श्रीनगर में तीन आतंकी ढेर
- जम्मू कश्मीर
- |
- 28 Jul, 2025
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू होने से कुछ घंटे पहले श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। जानिए कौन हैं ये आतंकवादी

सेना का यह ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है जब संसद में पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस शुरू होने वाली थी। ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से पहलगाम हमले के जवाब में शुरू की गई सैन्य कार्रवाई था, जिसके तहत भारत ने आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए थे। हालाँकि, पाकिस्तान ने दावा किया था कि इन हमलों में उनके नागरिक हताहत हुए थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंध पूरी तरह टूट गए और दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ जवाबी कार्रवाइयाँ शुरू की हैं। विपक्ष सरकार पर पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने में नाकामी का आरोप लगाता रहा है।