सरकार के इस दावे पर कि पाबंदी लगाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलाई गई है, सीपीएम के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक यूसुफ़ तारीगामी ने कहा है कि कश्मीरी धीमी मौत मर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरियों को स्वर्ग नहीं चाहिए, वे सिर्फ़ आपके साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली में सीपीएम के मुख्य कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया।
370- धीमी मौत मर रहे हैं कश्मीरी: यूसुफ़ तारीगामी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 17 Sep, 2019
सरकार के इस दावे पर कि पाबंदी लगाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक गोली भी नहीं चलाई गई है, सीपीएम के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक यूसुफ़ तारीगामी ने कहा है कि कश्मीरी धीमी मौत मर रहे हैं।

लंबे समय से बीमार चल रहे तारीगामी को एम्स में शिफ़्ट करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था। सीपीएम यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तारीगामी को एम्स में इलाज कराने को कहा था। कोर्ट के आदेश के बाद ही येचुरी तारीगामी से श्रीनगर में मिल सके थे। इससे पहले उन्हें वहाँ जाने से रोक दिया गया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से पाबंदी लगी हुई है और नेताओं को नज़रबंद रखा गया है। यूसुफ़ तारीगामी भी उनमें से एक थे।